आदमी विकलांग शरीर से नहीं मन से होता है- सनील वर्मा
छुईखदान–माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव सुषमा सावंत के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनंदगांव श्री हेमंत रात्रे के नेतृत्व में तालुक विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष /न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी छुईखदान श्री ईशान व्यास के मार्गदर्शन में पीएलवी श्री सनील कुमार द्वारा ग्राम धोधा में अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया गया जिसमें उपस्थित लोगों को बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस समाज और विकास के हर स्तर पर विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं में विकलांग व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के बारे में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर हर साल इस दिन को मनाता है और विकलांग लोगों के अधिकारों को सुरक्षित करने के महत्व को मजबूत करता है। यह सब इसलिए है ताकि वे दूसरों के साथ समाज में पूरी तरह से, समान रूप से और प्रभावी रूप से भाग ले सकें, और अपने जीवन के सभी पहलुओं में किसी भी बाधा का सामना न करें। आपको बता दें कि वैश्विक आबादी का 16% हिस्सा विकलांग व्यक्ति का हैं, फिर भी उन्हें आम तौर पर कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है।
पी़.एल.व्ही श्री सनील कुमार ने
बताया कि विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित बहुत सारे योजनाओं के बारे में बताया एवं आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 14 दिसंबर 2024 को आयोजन किया जाएगा जिसमें राजीनामा योगय के मामले को आपसी राजीनामा तथा भाईचारा से अपने प्रकरण का जल्द से जल्द निराकरण कर सकते हैं जिसमें ना किसी की जीत और ना किसी के हर होती हैं। किसी भी व्यक्ति को निशुल्क कानूनी सालहा लेनी है तो नालसा की हेल्पलाइन नंबर 15100 मे फोन करके जानकारी ले सकते हैं ।