राजनांदगाँव।शहर का म्यूनिसिपल स्कूल के खेल मैदान की जर्जर हालत पर सबका ध्यान दिलाया जा रहा है, लेकिन इस मैदान में बनी अवैध पार्किंग किसी को नजर नहीं आती है। 32 लाख रूपये से खेल मैदान को घासयुक्त बनाया गया था। शहर के उदीयमान खिलाड़ियों के खेल अभ्यास के लिये, लेकिन वर्षों से इसी मैदान में विभिन्न आयोजन भी होते रहे हैं। साथ ही फटाका बाजार भी लगता रहा है, चाहे सर्कस हो, कोई धार्मिक आयोजन, प्रदर्शनी आदि, चूँकि शहर के बीचों-बीच बड़े आयोजन के लिये पर्याप्त जगह म्यूनिसिपल स्कूल मैदान की है। इसलिए आयोजन सहित बड़े कार्यकम होते रहे है। एक विज्ञप्ति के माध्यम से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोतीलाल यादव ने कहा है कि, हद तो जब हो जाती है कि इस मैदान में अवैध सार्वजनिक पार्किंग का निर्माण करा दिया जाता है। जिस पर किसी भी खिलाड़ी या आमजन की नजर नहीं पड़ती है, उस अवैध पार्किंग का निर्माण किन लोगों द्वारा किनके लिये किया गया, समझ से परे है। जबकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों तथा अध्यापकों, कर्मचारियों के लिये पार्किंग उपलब्ध ही नही है। उक्त अवैध पार्किंग में निजी संस्थानों के कर्मचारियों की गाड़ियों ऐसे संस्थान जिन्होंने अपनी पार्किंग की जगह पर निर्माण कर लिया है। उनके वाहन, फायनेंस करने वालों के वाहन, साथ ही बिगड़े वाहनों का अड्डा बना हुआ, अवैध पार्किंग इनते विशाल मैदान में जहाँ कभी महंत सर्वेश्वर दास हॉकी प्रतियोगिता होती रही है, दर्शकों का विशाल समूह उमड़ता था, उसी मैदान को अवैध पार्किंग बना कर छोटा कर दिया गया है, जिसे हटाना अतिआवश्यक हो गया है। शहर के युवा खिलाड़ियों, खेल प्रेमी जनता, समस्त विद्यार्थियों सहित गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग से अनुरोध है कि उक्त अवैध पार्किंग को शीघ्र हटाकर बाउण्ड्री वाल का निर्माण करें, जिससे मैदान में अवैध वाहन के प्रवेश पर रोक लग सकें।