आगामी प्रयागराज महाकुंभ 2025-हरित कुंभ
प्लास्टिक मुक्त कुंभ
राजनांदगांव संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला एनजीओ प्रमुख सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि जिला संयोजक मयंक कृष्णा शर्मा सहसंयोजक सूरज गुप्ता एवं शहर प्रमुख निकुंज सिंघल के मार्गदर्शन में एक थैला एक थाली घर-घर संग्रहण महाअभियान के जिला संयोजक राकेश साहू सहसंयोजक अनूप तिवारी , नारी शक्ति शहर प्रमुख मौसमी शर्मा एवं जिला प्रचार प्रमुख मनीष यादव अन्य सहयोगियों द्वारा संस्कारधानी के प्रत्येक घर एवं सामाजिक, धार्मिक सेवाभावी संस्थाओं महिला संगठनों से मिलकर एक थाली एक थैला अभियान में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। जिसमें अनेक देशों से 45 दिनों में अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालु सम्मिलित होने का अनुमान हैं। इतने तीर्थ यात्रियों के भोजन आदि में हजारों टन डिस्पोजल प्लास्टिक लग सकता है। जो कचरा बन कर तीर्थ नगरी प्रयागराज व पवित्र त्रिवेणी संगम को बुरी तरह प्रदूषित कर सकता है। महाकुंभ में कुल 40,000 टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है। कचरा ना हो या कम हो यह तो हम ही कर सकते हैं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राजनांदगांव का यह प्रयास है कि महाकुंभ पर्यावरण अनुकूल बने, प्रदूषण और पॉलिथीन मुक्त, हरित कुंभ बने हम सब जनमानस मिलकर आइए यह संकल्प करें हर घर से एक थाली-एक थैला संग्रहित कर प्रयागराज के तीर्थ यात्रियों तक पहुंचाया जाए। हर कुंभ यात्री के पास भोजन के लिए थाली व सामान के लिए थैला हो तो हम सब मिलकर कचरे को बहुत कम कर सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राजनांदगांव ने आवाहन किया है कि महाकुंभ में हम स्वयं व परिवार या हमारे परिचित,मित्र, रिश्तेदार जाते समय अपने साथ एक थैला,थाली, गिलास, कटोरी अवश्य लेकर जाएं और प्लास्टिक कचरा ना फैलाएं और ना ही उपयोग करें।आइए हम सब जनमानस मिलकर इस महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने का संकल्प करें । आगामी 1 दिसंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से स्थान गायत्री मंदिर कामठी लाइन से नगर भ्रमण करते हुए प्रत्येक घर-घर से हरित महाकुंभ अभियान के लिए एक थैला एक थाली जन सहयोग से संग्रहण के लिए पर्यावरण संरक्षण राजनांदगांव की टीम नगर भ्रमण करेगी ।
उपरोक्त जानकारी पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की एनजीओ प्रमुख सौरभ खंडेलवाल एवं नगर प्रचार प्रमुख आलोक शर्मा ने दी।