हीरक जयंती के अवसर पर दुर्गा चौक कॉलेज रोड राजनंदगांव वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान एवं नन्हे मुन्ने बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह शामिल सन 1950 से 2024 75 वर्ष का इस वर्ष दुर्गा चौक हीरक जयंती के अवसर पर मान रही है साथ ही बनारस के महा पंडितों के द्वारा शतचंडी महायज्ञ लगातार 9 दिनों से प्रारंभ है वहीं पर एक प्रतियोगिता के अंतर्गत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ ही वरिष्ठ सदस्य का सम्मान भी किया गया जिसमें से प्रमुख रूप सेश्रीराम निर्मलकर ,चंद्रप्रकाश यादव ,हुकुम पंसारी ,शैलेश श्रीवास्तव, प्रकाश दास ,श्रीमती कुमारी भाई स्वर्गीय कृष्णा निर्मलकर ,श्रीमती हेमलता स्वर्गीय राधेलाल श्रीवास्तव, बंटी सोनी स्वर्गीय बलदेव सोनी, शिवनारायण पटेल स्वर्गीय परदेसी पटेल ,मयंक तिवारी स्वर्गीय अश्वनी तिवारी, उत्तम पारख, सुरेश चावड़ा, संतोष गुप्ता स्वर्गीय छोटे लाल गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, नथमल सिंह कोटडिया, सकुल प्रसाद स्वर्गीय धरमु बैगा,ममता श्रीवास्तव स्वर्गीय मणी श्रीवास्तव, प्रेम मिस्त्री, रमेश उपाध्याय, स्वर्गीय भिखू सीन्हा ,राजेश चौबे ,स्वर्गीय अनिल खादीकर ,प्रमोद दास, साधना यादव स्वर्गीय मुकेश यादव, जुगल महाराज, स्वर्गीय नरेश श्रीवास्तव प्रतियोगिता के अंतर्गत नन्हे मुन्ने बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं मैडल प्रदान किए गए जिसमें से प्रमुख रूप सेफैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिव्यांश सोनी, वरदान निर्मलकर, दिपांशु सोनी, वेदांत सोनी,अमन सोनी,अनुभा श्रीवास्तव, कर्तव्य देवांगन,दिती नागवंशी,श्रृषिट निर्मलकर शामिल हुए इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्यखेमचंद देवांगन, रितेश देवांगन,अजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,गोपी, राकेश कुमार, कैलाश, सन्मय श्रीवास्तव, उपस्थित रहे एवं मां संचालन राजू सोनी ने किया