शिवनाथ वाटिका में संस्कार धानी गरबा उत्सव की जमकर बिखर रहा जलवा

मातारानी की भक्ति के साथ गरबा की मची धूम,,,,

विजेताओं में बांटे जा रहे पुरस्का

राजनांदगांव / क्वांर नवरात्रि पर्व पर लखोली नाका मठपारा रोड स्थित शिवनाथ वाटिका में संस्कारधानी गरबा उत्सव की धूम बनी हुई है। समिति द्वारा गरबा महोत्सव के चौथे दिन भी गरबा उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। रंग-बिरंगी लाईट से चकाचौध रौशनी के लाइव म्यूजिक से हर भक्त जन जहां मातारानी की भक्ति से सराबोर हो रहा है वहीं गरबा नृत्य के रंग में डूब कर आपादमस्तक सराबोर हुए जा रहा है। इस कार्यक्रम में खुशी -खुशी बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं इससे शिवनाथ वाटिका में लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माधुरी अरोड़ा, प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कमल कॉलेज रोड राजनांदगांव उपस्थित रहीं। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी, और उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। गरबा उत्सव समिति के कांत अग्रवाल ने बताया कि

गरबा उत्सव के दौरान विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया।

गरबा उत्सव के दौरान विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया। बेस्ट गरबा मेल का खिताब युवराज वर्मा ने जीता, जबकि बेस्ट गरबा फीमेल का पुरस्कार हेतल पिटरोदा को मिला। वहीं, सैवांश गुप्ता और श्रद्धा गुप्ता को क्रमशः बेस्ट ड्रेसअप मेल और बेस्ट ड्रेसअप फीमेल के खिताब से नवाजा गया। बेस्ट कपल की श्रेणी में निलेश और प्रभा को विजेता घोषित किया गया, जबकि बेस्ट किड का पुरस्कार अान्या शर्मा को मिला।

इस गरबा महोत्सव में विशेष रूप से सिल्वर स्क्रीन टिकट के विजेताओं की भी घोषणा की गई, जिसमें विक्की सेन, ऋषि जेठवा, श्रेया चौठवानी, अनामिका सोनी और झील बगानी को टिकट प्रदान किए गए।

इसके साथ ही द स्टाइल फिंगर्स प्रतियोगिता में पल्लवी राजपूत, निशा मांजर और वंदना सोनी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया। फर्स्ट क्राई स्पेशल पुरस्कार में निहारिका, लक्ष शर्मा और लक्षिता अवचट को सम्मानित किया गया।

 इसमें कार्यक्रम के दौरान शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने विजेताओं को बधाई दी और उनके नृत्य कौशल की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि यह गरबा उत्सव न केवल धार्मिक भावना से भरा था, बल्कि सामाजिक मेल-जोल और सांस्कृतिक प्रदर्शन का एक अद्भुत संगम भी था, जिसमें सभी ने भरपूर आनंद लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles