कोसरिया यादव समाज सिंगदई सर्किल के सम्मानित सदस्य एवं सामाजिक गौरव चैतराम यादव जी को पीएचडी की उपाधि मिलने पर समस्त कोसरिया यादव समाज में खुशी और हर्ष की लहर है, सभी लोगों ने चैतराम यादव को इस “डॉक्टर ऑफ़ फ़िलोसफी” उपाधि के लिए बधाई दिया है।
अध्यक्ष विशारद यादव जी ने कहा कि चैतराम यादव जी हमारे यादव समाज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।
उपाध्यक्ष पवन यादव ने कहा समाज में कला संगीत साहित्य किसी भी क्षेत्र में हो अगर वह समाज का नाम रोशन करता है, तो समाज उन्हें सम्मानित करता है।शिक्षा के क्षेत्र में यादव समाज पहले बहुत पिछड़ा हुआ था पर आज चैतराम यादव जैसे युवाओं ने साबित कर दिया की यादव समाज अब शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति की ओर है। इसलिए हम सब सिंगदई कोसरिया समाज की ओर से डॉ.चैतराम यादव को उनकी उपलब्धि पर बहुत- बहुत बधाई देते हैं।