डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के तत्वाधान में एम.आर.एफ. क्रिकेट एकेडमी द्वारा शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय मैदान में डेस फार्मेट अंडर-१४ एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह का आयोजन शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि सिन्हा के मुख्य आतिथ्य व ऋषि शास्त्री वार्ड पार्षद की अध्यक्षता तथा बलवंत साव पूर्व पार्षद के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उद्घाटन मैच में एम.आर.एफ. क्रिकेट एकेडमी अंडर-14 के कप्तान उज्जवल मरकाम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने ६७ रन व सूर्य सिंह परिहार के ५९ रन व चिरंजीव तराने के ५३ व खिलेश सोनकर के आक्रामक १९ गेंदो पर ३१ रनों की सहायता से निर्धारित ४५ ओवर में ७ विकेट के नुकसान पर २५६ रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। आई.सी.ए. भिलाई की ओर से गेंदबाजी करते हुए हनान कुरैशी ने ४ विकेट व मोक्ष यादव ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में २५६ रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आई.सी.ए. भिलाई की टीम एम.आर.एफ. की घातक गेंदबाजी के चलते अपने १० विकेट के नुकसान पर १४६ रन ही बना सकी। इस तरह एम.आर.एफ. राजनांदगांव की टीम ११० रनो से विजय प्राप्त की। एम.आर.एफ. राजनांदगांव की ओर से गेंदबाज शौर्य कोठारी ने 4 विकेट व शिवांश ने 3 विकेट व उज्जवल मरकाम ने 2 विकेट प्राप्त किया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उज्जवल मरकाम को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे के हाथो से प्रदान किया गया।
यह जानकारी टूर्नामेन्ट कमेटी के विरेन्द्र दीवान ने एक विज्ञप्ति में दी।