एनिकट को रेत माफियाओं के द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा रहा है
राजनांदगांव जिले के क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का काम जोरों से चल रहा है. जिला प्रशासन और खनिज विभाग के आदेश के बाद भी रेत माफिया बेखौफ होकर अवैध परिवहन का काम कर रहे हैं.
छुरिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नादिया के शिवनाथ नदी एनिकट के पास से बिना रायल्टी के अवैध रूप से रेत का खनन कर दिन- रात ट्रेक्टर और माजदा से रेत निकाला जा रहा है, वहीं नादिया गांव में अवैध रेत उत्खनन कर लाखों कर बिक्री की जा रही हैं इस पूरे मामले में अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी शिवनाथ नदी से खनन कर बिक्री की जा रही है खनिज विभाग को भी इस मामले जानकारी होने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं जा रही है. रेत घाट में माफियों को इसकी जानकारी दे दी जाती हैं ताकि उनके आने से पहले ही रेत घाट से सभी ट्रैक्टर और माजदा रफू -चक्कर हो जाएं.?
विभाग पर मिलीभगत का लग रहा है जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के अधिकारी और परिवहन मालिक की मिलीभगत से अवैध खनन का काम लंबे समय से चल रहा है ? इस वजह से अधिकारी यहां कार्रवाई नहीं करते. लोगों का यह भी आरोप है कि सप्ताह और महीने में रसूखदार माफिया संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनका हिस्सा पहुंचाते हैं.? इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है लेकिन लंबे समय से सक्रिय रेत माफियाओं पर कार्रवाई ना होना विभाग की संलिप्तता होना और संरक्षण प्रदान करने के दावे को बल तो प्रदान करता है.?