आदर्श ग्राम सुरगी में धूल के गुब्बार से व्यापारियों सहित राहगीरों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी

मजबूत और टिकाऊ पूर्ण हो कुम्हालोरी – सुरगी हल्दी सड़क निर्माण का कार्य

राजनांदगांव। ग्राम कुम्हालोरी- सुरगी हल्दी राजनांदगाँव सड़क मार्ग का नव निर्माण का कार्य चल रहा है। कई सालो से परेशान क्षेत्रवासियों को हर समय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश मे सड़क फिसल पट्टी बन जाती है और अब बारिश थम जाने से लोगों को धुल के गुब्बार से सड़क किनारे घर वाले, व्यापारियों, राहगीरों को भारी परेशनी उठानी पड़ रही है।

व्यापारियों के दुकानों में धुस रहा है धुल के गुब्बार मुख्य मार्ग सुरगी के व्यापारी गण अपनी पीड़ा कहते है कि दुकान को खोलकर बैठना मुश्किल हो गया है.दिन भर धुल के झोकों से दुकान को कई बार साफ सफाई करना पड़ता है भारी वाहनों के चलने वाले पहियो से उड़ने वाली धुल उनके दुकानों मे भर जाता है, इस मार्ग पर हर समय भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। सुरगी ग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि दिन रात धुल स्नान करना पड़ता है जिससे उनके आँखो,बाल,त्वचा और श्वास सबंधित दिक्क़ते लोगों को आ रही है.सड़क किनारे के व्यापारी भाइयो (दुकानदारों) ने बताया की धुल के कारण उन्हें दो बार स्नान करना पड़ता है।

क्षेत्र के राहगीरों ने बताया कि हल्दी सुरगी कुम्हालोरी मार्ग का नवनिर्माण का जो कार्य चल रहा है हल्दी से सुरगी तक जो पहले कुछ स्थानों को छोड़कर जो डामरीकरण का कार्य किया गया है बारिश से उसके भी परखच्चे उड़ गए हैं,जगह-जगह उखड़ गई है.क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस सड़क का नया बनाने के लिए लोगों को लंबी इंतजार करना पड़ा और जो बन रहा है वह भी पीछे से उखाड़ रहा है पहली बारिश में ही उखड़ने लगी है।

 कुम्हालोरी सुरगी हल्दी सड़क मार्ग पर कई बार भाजपा -कांग्रेस के नेताओं द्वारा बार-बार बयान बाजी दिया गया और नेताओं द्वारा एक दूसरे के सरकार के ऊपर आरोप प्रत्यारोप करते रहे लेकिन क्षेत्र वासियों को अब तक नहीं मिल पाई है बेहतरीन सड़क। ऐसी सड़क जिसकी लोग तारीफ करे ऐसी बेहतरीन सड़क का निर्माण किया जाय। क्षेत्रवासियो ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सड़क का निर्माण मजबूती और टिकाऊ पूर्ण हो।

 बालोद जिला से नवरात्रि पर्व पर डोंगरगढ़ जाने वाले पद यात्रियों के लिए यह मार्ग पर उनकी कड़ी परीक्षा होगी ग्राम कुम्हालोरी पहुंचते ही सड़क पर डाली गई बजरी गिट्टी और उड़ते धूल से उन्हें गुजरना पड़ेगा जिस पर खुले पाव चल पाना बहुत ही तकलीफ कष्टप्रद मुश्किल होगी ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles