राजनांदगांव। शहर में आयोजित होने वाले शिवनाथ वाटिका गरबा उत्सव 2024 के आयोजकों, संस्कारधानी गरबा ग्रुप ने नवरात्रि पर्व के गरबा उत्सव में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया है
आयोजकों ने आश्वासन दिया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी उत्सव धार्मिक परंपराओं और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जाएगा। संस्कारधानी गरबा ग्रुप के पदाधिकारी अवंत अग्रवाल और राहुल चोपड़ा ने बताया कि नवरात्रि पर्व हमारी आस्था का केन्द्र है, जिसमें गरबा के साथ माता रानी की पूजा, ज्योत और जंवारा की स्थापना की जाती है।
उत्सव के दौरान प्रतिभागियों को रोजाना नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, गिफ्ट वाउचर, और मूवी टिकट जैसे आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजन समिति अध्यक्ष कांत अग्रवाल ने बताया कि इस बार गरबा के आयोजन में सुमधुर भजन और लोक गुजराती गीतों पारंपरिक का ही इस्तेमाल होगा और प्रशाशन द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए डीजे रहित गरबा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।