गैदाटोला। समीपस्थ ग्राम खपराभाट में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्री के पावन अवसर पर राज्य स्तरीय जस झांकी एवं गायन प्रतियोगिता 7एव 8अक्टूबर को कार्यक्रम रखा गया है इसमें झांकी पक्ष में प्रथम पुरस्कार 4000रूपये द्वितीय पुरस्कार 3000 हजार रुपए तीसरा पुरस्कार 2000हजार रूपये चतुर्थ पुरस्कार 1000एक हजार रुपए है।गायन पक्ष में प्रथम पुरस्कार 2000 हजार रूपये द्वितीय पुरस्कार 1500 सौ रुपए तृतीय पुरस्कार 1000हजार रुपए चतुर्थ पुरस्कार 700सात सौ रुपए।इस तारीख को साल्हेटोला, रंगकठेरा, मांगाटोला,हाटबंजारी, सिंघाभेडी में भी कार्यक्रम होगा सभी जगह सदाबहार पुरस्कार भी रखा गया है यह कार्यक्रम जय मां सरस्वती समिति सभी महिला समूह एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है तथा समस्त धर्म प्रेमीयो से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील किया है।यह जानकारी समिति के मिडिया प्रभारी गिरधर साहू ने दिया है।