बस्तर ओलंपिक में भाग लेने हेतु 20 अक्टूबर तक पंजीयन आमंत्रित

कोण्डागांव, 25 सितम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तथा बस्तर संभाग के जनजातीय बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खेलों के अपार नैसर्गिक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्य मजबूत संबंध स्थापित कर यहां के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनके रचनात्मक खेल प्रतिभा को पहचान कर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर ओलंपिक में 14 से 17 वर्ष एवं 17 से अधिक आयु वर्ग के युवक-युवतियां भाग ले सकेंगे। इसके अलावा विशेष रूप से माओवादी प्रभावित दिव्यांगों तथा आत्मसमर्पित माओवादियों का खेल प्रतियोगिता सीधे संभाग स्तर पर आयोजित की जायेगी। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, शील्ड और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

बस्तर ओलंपिक में भाग लेने हेतु खिलाड़ी 01 से 20 अक्टूबर 2024 तक विकासखण्ड में जनपद पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय में पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ा परिसर, कोण्डागांव में ऑफलाईन एवं ऑनलाईन पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन हेतु आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड एवं स्वयं का नाम, पता, पिता का नाम बैंक का नाम और बैंक खाता क्रमांक की आवश्यकता होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles