जिले के अति गंभीर कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित श्रेणी के बच्चों को 2 अक्टूबर से मिलेगा सर्वाधिक पौष्टिक आहार

      मोहला 25 सितंबर 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के विशेष प्रयासों से छत्तीसगढ़ राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के तीनों विकासखंड मोहला, मानपुर एवं अंबागढ़ चौकी के अति गंभीर कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित श्रेणी के कुपोषित बच्चों को 2 अक्टूबर 2024 से विशेष पौष्टिक आहार संवर्धित टी एच आर प्रदान किया जाएगा। उक्त पौष्टिक आहार इन बच्चों को प्राप्त हो रहे रेडी टू ईट फूड के अतिरिक्त प्रदाय किया जाएगा। इस संवर्धित पौष्टिक आहार में गेहूं का आटा, चना, सूरजमुखी तेल फोर्टीफाईड, शक्कर, दूध पाउडर, मूंगफली, रागीखाद्य पदार्थ का मिश्रण है। जो कुपोषित बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में सहायक होगा। यह संवर्धित टी एच आर 6 माह से 1 वर्ष तक कुपोषित बच्चों को प्रतिदिन 100 ग्राम के मान से प्रत्येक प्रत्येक सप्ताह 600 ग्राम का एक पैकेट एवं 1 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को प्रतिदिन 150 ग्राम के मान से 1 किलोग्राम का एक पैकेट आंगनबाड़ी केंद्रों में उनकी माताओं को प्रदान किया जाएगा। साथ ही विटामिन, प्रोटीन, माइक्रोन्यूट्रींस से भरपूर मेडिसिन किट भी प्रदाय किया जाएगा। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंधित पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। वे फील्ड में इन बच्चों के माताओं को संवर्धित पौष्टिक आहार एवं मेडिसिन किट के उपयोग के बारे में प्रशिक्षित करेंगे। यह संवर्धित टी एच आर यूनिसेफ, एबीस ग्रुप, छत्तीसगढ़ राज्य बीज विकास निगम के सहयोग से प्रति माह प्रदाय किया जाएगा। इस पौष्टिक आहार के नियमित सेवन से निश्चित रूप से जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी आएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles