जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा 125 प्रकरण निष्पादित,

राजनांदगाँवः जिला उपभोक्ता आयोग, राजनांदगाँव द्वारा नये अध्यक्ष श्री प्रशान्त कुन्डू द्वारा पदभार ग्रहण करने के पश्चात् राजनांदगाँव उपभोक्ता आयोग में 03 दिवसीय लिंक कोर्ट के माध्यम से प्रकरणों को निष्पादित किये जा रहें है। माह सितम्बर में अध्यक्ष श्री प्रशानत कुन्डू महोदय के मार्गदर्शन दिशा निर्देश पर सभी कर्मचारियों एवं सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस के सहयोग से दिनांक 23.09024 से 25.09.24 तीन दिवस में ही 125 प्रकरणों का निराकरण कर छ०म० के सभी आयोगो में रिकार्ड स्थापित किया है।

अध्यक्ष श्री प्रशान्त कुन्डू जी के कुशल मार्गदर्शन में राजनांदगाँव आयोग, में स्थित लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जावेगा। माननीय राज्य आयोग के आदेशानुसार राज्य में स्थित सभी आयोगो में लंबित प्रकरणों की संख्या कम से कम किये जाने के प्रयास में एक अग्रणीय कदम राजनांदगाँव आयोग द्वारा संपन्न किया गया।

अध्यक्ष श्री प्रशान्त कुन्डू के त्वरित कार्यवाही से जिले के अधिवक्ताओं ने प्रशन्नता जाहिर की है. इससे राजनांदगाव जिले के जनमानस द्वारा अपने प्रकरणों के त्वरित निराकरण होने से आयोग के निर्णयों पर विश्वास भी बढ़ता जा रहा है। अध्यक्ष श्री प्रशान्त कुन्डू ने अधिवक्ताओं से अपील की कि वें अपने-अपने प्रकरणों में समस्त दस्तावेज शपथ पत्र के साथ ही प्रस्तुत कर देवें तथा प्रकरणों को लंबित करने हेतु अनावश्यक आवेदन देने की प्रथा समाप्त की जावे। प्रकरणों के शीघ्र निराकरण को देखते हुए उपभोक्ताओं द्वारा अध्यक्ष महोदय को अधिक समय तक राजनांदगाँव आयोग में बैठाने हेतु उचित कार्यवाही की मांग की गयी।

उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष द्वारा अपने विचार व्यक्त किये कि उपभोक्ता अयोग राजनांदगाँव को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी उपभोक्ता आयोग के सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस द्वारा दी गयी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles