खुज्जी। विधायक भोलाराम साहू विधानसभा क्षेत्र-77 खुज्जी अपने अंबागढ़ चौकी प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत मांगाटोला के ग्रामीणों एवं 107वर्षीय जोहन साहू पंच वार्ड क्रमांक-01 से सौजन्य भेंट-मुलाक़ात कर, भोलाराम साहू ने उनसे गाँव के विकास हेतु विस्तृत चर्चा किए तथा वैयोवृद्ध जोहन साहू के जल्द स्वस्थ होने का कामना किए l इस दौरान नरेश शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, उदेराम साहू अध्यक्ष किसान नेता, प्रताप धावड़े सरपंच एवं जोहन साहू, जिर्जोधन साहू, सूजनी राम साहू, कामता प्रसाद, लतखोर साहू अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।