उत्कृष्ट झांकियों का सम्मान
राजनांदगांव. राजनांदगांव में आयोजित गणेश विसर्जन झांकी के दौरान प्रिंट मीडिया एंड वेब पोर्टल वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उत्कृष्ट झांकी प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन की सराहना की और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
झांकियों की रचनात्मकता और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए। सम्मानित होने वाले मंडलों में बाल समाज मंडल गंज लाईन, महावीर मंडल सदर बाजार, गंज गणेश उत्सव समिति भारत माता चौक, नवरत्न मंडल रामाधीन मार्ग, त्रिशंव मंडल ब्राम्हण पारा, सुमती मंडल कामठी लाईन, आजाद युवा गणेश समिति आजाद चौक, सिद्धी विनायक समिति कामठी लाईन, नवीन आदर्श गोलबाजार, दुर्गा मंडल दुर्गा चौक, तिरंगा मंडल भरकापारा अशोक स्तम्भ चौक, माता देवालय सोनार पारा, सिद्धार्थ मंडल सारथी पारा, जनता कॉलोनी, बस स्टैंड कालीमाई मंदिर चौक भरकपारा, गण गणेश उत्सव समिति बाबा राम देव मंदिर राजनांदगांव, बाल समाज मित्र मंडल लखोली नाका, हॉट बाजार, बोल बम गणेश उत्सव समिति, नंदई युवा मंडल, उमंग मंडल हमाल पारा, बाल गणेश उत्सव समिति रामनगर, मोतीपुर युवा मंडल शामिल रहे। प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और उनकी रचनात्मकता को सराहा गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर यादव, उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, सचिव तरुण सोनी, कोषाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, मीडिया प्रभारी विवेकानंद देवांगन, और अन्य पदाधिकारी उत्तम कोसरिया, प्रवीण यादव, आशीष साहू, नितिन हिरवेकर, संतोष सहारे एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।