कुमरदा।खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सागर (कुमर्दा) में मान. श्री भोलाराम साहू विधायक खुज्जी के कर कमलो द्वारा नव निर्मित कलामंच का विधिवत पूजा-अर्चना कर फीता काटकर शुभारंभ किया गया। साथ ही ग्राम में विराजमान शीतला माता एवं दंतेश्वरी देवी के दर्शन कर क्षेत्र के सुख, शान्ति, समृद्धि के लिए कामना की।इस अवसर पर श्रीमती कांति भंडारी जिला पंचायत सदस्य, नरेश शुक्ला, देव पन्द्रों, लक्ष्मी नारायण साहू, शरद चंद्राकर, लाल चंद साहू, मोहन लाल यादव, खेद राम ठाकुर, भिखारी राम,प्रताप सिंह, गोकुल गोरे, रामखिलावन, सूरज ठाकुर, श्रीमती रामबाई, मधु सहारे, विमल चंद्रवंशी, रामकुमार, संतोष, छबि लाल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।