सनातन की अलख जगाने संस्कारधानी के जन जन ने दीप जलाए
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भी सना
तन का दीप प्रज्वलित किया
संस्कारधानी राजनांदगांव में बाल रत्न मंच गणेश उत्सव समिति के संयोजक संदेश जैन,प्रशांत अग्रवाल रवि शर्मा ने बताया की गणपति पंडाल में देव दीपावली भाद्रपद शुक्ल नवमी तिथि 12 सितंबर ,गुरुवार संध्या 7:00 बजे 5100 दीपो से दीपमालिका सजाकर दीपोत्सव मनाया दीपोत्सव आयोजन में पधारे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने सनातन का एक दीप प्रज्वलित किया दीपोत्सव के मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती अलका सुरजन जी, एवं माननीय श्रीमती सुषमा सुरजन जी विशिष्ट अतिथि माननीय रमेश जैन सपत्नीक पहुंचे समाजसेवी छुरिया वाले , विशिष्ट अतिथि माननीय अशोक पांडे संपादक नंदगांव टाइम्स , राजेश शर्मा सपत्नीक पूर्व सैनिक , श्रीमती शारदा तिवारी , श्रीमती साधना तिवारी , श्रीमती प्रज्ञा पंकज गुप्ता , सभी अतिथियों ने सनातन का दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव प्रारंभ किया । आयोजन में पधारे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का स्वागत समिति के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने माल्यार्पण कर एवं संरक्षक रमेश जैन द्वारा दुपट्टा पहनाकर किया समस्त अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र दुपट्टा पहनाकर किया पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की जगन्नाथ महाप्रभु की गोद में बाल स्वरूप गणपति की अद्भुत मनमोहक छवि के दर्शन से जीवन धन्य हुआ आपकी संस्था के 31वें वर्ष के आयोजन में सनातन संस्कृति का एक दीप जलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आपकी संस्था अनेक सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है आप सभी को मेरा नमन जय श्री गणेश,जय जगन्नाथ दीपोत्सव के आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोगी संस्कार ठाकुर का स्वागत संस्था के संयोजक प्रशांत अग्रवाल ने किया दीपोत्सव आयोजन के सहयोगी राकेश ठाकुर शनि धाम परिवार का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन सौरभ खंडेलवाल ने किया प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है