छुईखदान। 12 सितंबर को शासकीय हाई स्कूल खैरबना में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी के छात्राओ को शासन से मिलने वाली निःशुल्क सरस्वती सायकल का वितरण किया गया. जिसमें शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनसाय साहू, सदस्य – ललित जंघेल, धनेश पटेल , ताकेश कुमार जंघेल आदि लोग उपस्थित थे । ललित जंघेल सरपंच ने समस्त बालिकाओ को अपनी शुभकामनायें दी है इस अवसर पर धनेश साहू (ग्राम पटेल ), मधुसूदन देशलहरे प्रभारी प्राचार्य, लुकेश कुमार साहू (व्याख्याता) ने समस्त बालिकाओ का गुलाल लगाकर स्वागत करते हुए उन्हें नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित किये।