राजनांदगाँव/ समीपस्थ ग्राम फरहद श्रीराम कॉलोनी में ११ से १५ सितम्बर शिव महापुराण का आयोजन कॉलोनी वासियों के तत्वाधान में रखा गया है । कार्यक्रम प्रतिदिन संध्या ५ बजे से ८ बजे प्रवचन भजन आरती का कार्यक्रम रखा गया है प्रख्यात कथावाचक पं. राजू शर्मा कोलियारा वाले होंगे । कार्यक्रम में समस्याओं का समाधान किया जावेगा ।