राजनांदगांव। बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले शिक्षकों को समर्पित शिक्षक दिवस का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द,संकुल भर्रेगाँव में बच्चों द्वारा बहुत ही आदर व सम्मान के साथ किया गया। सेवानिवृत्त प्रधानपाठक परसराम चंद्राकर, सेवानिवृत्त प्रधानपाठक कुलेश्वर प्रसाद अमृत, सरपंच बुद्धेश्वर साहू व संकुल समन्वयक भूपेश कुमार साहू के आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पमाल्य अर्पित करते हुए की गई। तत्पश्चात अतिथियों का बड़े ही आदर भाव से स्वागत सत्कार किया गया। अतिथियों द्वारा डा- राधाकृष्णन के जीवन व दर्शन पर प्रकाश डाला व शिक्षकीय जीवन का महत्व बतलाया। बच्चों ने शिक्षकों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। इसी बीच बी.आर.पीश्रीमती राजपूत मैम का आगमन हुआ, जिनका विशेष स्वागत शाला की दिव्यांग बच्ची कु.टेमेशवरी द्वारा किया गया। दिन विशेष की स्मृति को संजोये रखने के लिए अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में ‘उल्लास – नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ के अंतर्गत आए हुए असाक्षरों को पेन भेंट करते हुए उनके हाथों में शिक्षा संबंधी मेंहदी बनाते हुए उनका भी अभिनंदन किया गया। शाला परिवार द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए दिवस को अविस्मरणीय बनाया गया। बच्चों ने भी अपने शिक्षकों का स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें सुंदर उपहार भेंट किए। कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन बच्चों द्वारा ही किया गया था। जिसमे शाला की पूर्व छात्रा सुश्री रमा साहू का विशेष सहयोग रहा।मंच संचालन कार्यक्रम का कार्य कु. वंदना वैष्णव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था प्रमुख शिव कुमार सेवता जी ने अतिथियों, उपस्थित ग्रामीण जनों व बच्चों का आभार व्यक्त किया। शाला की शिक्षिकाओं श्रीमती विभा सिंहमारे व सुश्री पुष्पलता देवांगन ने भी बच्चों को शुभाशीष प्रदान किया।