राजनांदगाँव/ प्रदेश किसान संघ शासन का ध्यानाकर्षण करने जिला मुख्यालयों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बकाया एक किश्त भुगतान करने जिला मुख्यालयों में ज्ञापन सौपेगा । रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया ।
साथ ही राष्ट्रीय किसान आंदोलन के समर्थन में विभिन्न जगह आयोजन किए जावेंगे । उल्लेखनीय है किसान आंदोलन-२ २०० दिनों से अधिक समय से पंजाब हरियाणा बार्डर पर चल रहा है समर्थन मूल्य गारंटी कानून सहित विभिन्न मांगो को लेकर ।
१६ सितम्बर को राजनांदगाँव जिला कार्यालय के समाने इसी क्रम में किसान पंचायत का आयोजन किया जावेगा । १८ सितम्बर को खैरागढ़ २० सितम्बर को मोहला में ज्ञापन दिया जावेंगा । अगले सप्ताह बालोद, दुर्ग एवं कवर्धा में तथा अन्य जिलों के लिए भी तैयारी की जा रही है ।