विश्व कल्याण मंगल कामना के साथ महापूजा
31 में वर्ष में 31 दीपों से सुसज्जित महाआरती ढोल नगाड़ों के साथ
संस्कारधानी राजनांदगांव की सेवाभावी संस्था गौ सेवा रथ दो रोटी बाल रत्न मंच सेवा समिति अपना 31 वा गणेश उत्सव महापर्व मना रही है आयोजन समिति के उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष चैतन्य अग्रवाल ने बताया कि मेरी संस्कृति मेरा आधार के अंतर्गत 11 दिवसीय गणपति महोत्सव आनंद उमंग उत्साह के साथ प्रारंभ हो गया है। विशालकाय गणपति प्रतिमा के साथ जगत नियंता भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु के विराट दिव्य भव्य दर्शन श्रद्धालु भक्तों को होंगे । पूजा पाठ प्रभारी लोकेश अग्रवाल, महेश शर्मा द्वारा तैयारी की जा रही है बुधवार गणेश जी को समर्पित दिन माना जाता है इस दिन भगवान गणपति पूजा का विशेष महत्व होता है कल दिनांक 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार भाद्रपद शुक्ल अष्टमी राधा अष्टमी तिथि पर विद्वान आचार्ययो द्वारा समस्त देवों में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का महाअभिषेक दूध ,पंचामृत, बिल्व पत्र, दूब,समी पत्र, बेर पत्र, फलों का रस , गन्ने का रस एवं धान की लाई, एवं विधि विधान से महापूजा, यज्ञ विश्व कल्याण मंगल कामना के साथ, 56 भोग महाप्रसाद एवं 31 दीपों से सुसज्जित महाआरती की जाएगी तत्पश्चात भगवान गणपति का महाभोग प्रसाद वितरित किया जाएगा देवों में प्रथम पूज्य श्री गणेश अभिषेक एवं महा पूजा आयोजन में मुख्य अतिथि संस्कारधानी नगर की सेवाभावी महापौर माननीय श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख सह परिवार सम्मिलित होगी एवं विशिष्ट अतिथि माननीय श्री अशोक लोहिया अध्यक्ष श्री सत्यनारायण मंदिर समिति होंगे ।बाल रत्न मंच गणेश उत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने समिति के सम्मानित समस्त संरक्षक एवं सदस्य गणों से साथ ही रामाधीन मार्ग मोहल्ले वासियों से महापूजा में उपस्थित की अपील की है । उपरोक्त जानकारी बाल रत्न मंच गणेश उत्सव सेवा समिति के प्रचार प्रमुख आयुष शर्मा एवं हर्ष अग्रवाल ने दी