पेंसनर्श ऐसोशिऐसन छत्तीसगढ़ प्रदेश के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. के.एल. टांडेकर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की पेंसनर्श ऐसोशिऐशन छत्तीसगढ़ प्रदेश की नियमित मासिक बैठक प्रत्येक माह के दूसरे सोमवार को होती है विधिवत् दिनांक ०९/०९/२०२४ दिन सोमवार को दोपहर १२:०० बजे पेंसनर्श ऐसोशिऐसन प्रांतीय कार्यलय प्यारेलाल स्कूल परिसद में रखी गई है। पेंसनरों की प्रमुख सदस्यता तथा आगामी कार्य योजना पर चर्चा की जायेगी जिले तथा प्रदेश स्तर पर संगठन का विस्तार किया जायेगा सदस्यता अभियान जिले, वि.ख. तह. पेंसनर्श ऐसोशिऐसन ईकाइ का गठन तथा ओपिएस, एनपिएस एवं यूपिएस पेंसनर्श स्किम पर विचार किया जायेगा विभन्न विभागों में लंबित समस्या पर विचार करके चर्चा कर निर्नय लिया जायेगा बैठक में जिले, वि.ख. तथा प्रदेश के पेंसनर्श साथी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिती सूनिश्चित करें । यह जानकारी नगर अध्यक्ष बी.टी. वालदेव द्वारा दी गई ।