राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र 77 खुज्जी के अंतर्गत ग्राम जन्तरगुंडरा (सिंघाभेड़ी), विकासखंड अं. चौकी में आयोजित एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में माननीय लोकप्रिय विधायक श्री भोलाराम साहू जी पहुंचे। एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक भोलाराम साहू ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया। तत्पश्चात आयोजक समिति एवं ग्रामवासियो ने अतिथियों का स्वागत सम्मान बैच, तिलक लगाकर किया गया।इस दौरान विधायक श्री साहू जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर जनसमूह एवं खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दिए तथा खेल को मानव जीवन के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अहम हिस्सा बताया। विधायक ने आगे कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांव में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है. खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है।खेल जीवन का अभिन्न अंग है. खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस अवसर पर रमेश खंडेलवाल उपाध्यक्ष जिला कॉंग्रेस, उदयराम साहू अध्यक्ष जिला किसान काग्रेस कमेटी, बेनी प्रसाद साहू सचिव जिला काग्रेस कमेटी, लक्ष्मी नारायण साहू सचिव जिला काग्रेस कमेटी, द्वारका प्रसाद सहारे, शिवकुमार चंद्रवंशी, राजू लाल मंडावी, श्रीमती सुशीला सलामे, नामदेव हुंडरे एवं शिव शक्ति बजरंग क्लब के पदाधिकारी तथा ग्रामवासी व बच्चे उपस्थित थे।