राजनांदगाँव/ अविभाजित जिले के गांव-गांव फलदार आम के पौधे लगायें जा रहें है इस दौरान जन सहयोग से आयोजित अभियान में भाई अपने बहिनी कोदो पौधें देकर उनके हाथों से लगायें गयें यह पल भाई और बहिनी के लिए अनोखा क्षण रहा । भाई बहिनी भाऊक हो गयें भाई तो तीज पर साड़ी देते आ रहे है इस बार बहिनी के नाम से दो आम के पेड़ लगाकर जीवंत तक उसे बचाने का संकल्प लेते देख बहिनी के लिए तीजा पर्व और भी महत्वपूर्ण हो गया जिले में हरियाली बहिनी के तहत पेड़ लगाबोन – पैसा कमाबोन अभियान तीज पर्व में नया मोड़ लिया क्योंकि बहिनी द्वारा लगायें गये पौधों को भाई पेड़ बना कर ४-५ वर्षो में तीज के खर्चे इस पेड़ के आमदनी से हो जायेगी यह एक बहिनी के लिए बहुत दुख पल होगी । हरियाली बहिनी अभियान के संयोजक शिव कुमार देवांगन ने बताया कि तीज के पावन पर्व पर दो पेड़ बहिनी के नाम का कई उद्देश्य है । इस अभियान से भाई-बहिनी जुड़ रहे है । क्योंकि भाई चाहता है कि मै अपने बहन को तीज पर साडिय़ों के अलावा कुछ और दूं क्योंकि इस बार अनोखा गिफ्ट आम उनके हाथों से लगाकर काफी खुश है, वहीं बहिनी भाई के गिफ्ट को पाकर गदगद हुए क्योंकि वे जब भी मायके आईंगी उस पेड़ को देखकर भाई और बहिनी के प्रति प्रेम और भी घनिष्ठ होगा । वहीं बहिनी तीजा में भाई के यहां दो आम के पेड़ लेकर जा रही है जहां पर भाई गढ्ढा खोदके रखें है उसे वह लगायेंगे । ६ एवं ७ सितम्बर २०२४ तक ४००० के लगभग आम के पौधें लगाने हरियाली बहिनी ससुराल एवं मायके में प्रेरित कर रहे है।