शिक्षक दिवस पर शिक्षक द्वारा ग्राम टप्पा में न्योता भोज कराया गया

शिक्षक दिवस पर शाला टप्पा में न्योता भोज का आयोजन

न्योता भोज के माध्यम से शिक्षकों द्वारा छात्रों का सर्वांगीण विकास

डोंगरगांव ।

छत्तीसगढ़ राज्य शासन की मिशन मोड पर संचालित बाल विकास योजना के तहत शालाओं में बच्चों को सभी अति आवश्यक पोषक भोज्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु न्योता भोज कराने की सामुदायिक पहल के तहत ग्राम टप्पा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्थित प्राथमिक एवम माध्यमिक तीनों विद्यालय के छात्र छात्राओं को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता विरेंद्र कुमार रंगारी द्वारा अपने सुपुत्र अभ्युदय दर्शिल रंगारी, सुपुत्री आव्या रंगारी सहित सपरिवार अपने दिवंगत पिताश्री भदरु रंगारी के जन्मदिवस के पुण्य अवसर पर न्योता भोज कराया गया। जिसमे पौष्टिक भोजन के मीनू में पुड़ी, वेज पुलाव, कढ़ी, पापड़ और सूजी का हलवा शामिल कराया गया। इसमें प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला के एमडीएम स्व सहायता समूह कि दीदीयों द्वारा श्रीमती भगवती यारदा और श्रीमती अन्नपूर्णा कोटंगले के मार्गदर्शन में स्वादिष्ट भोजन तैयार कराया गया । साथ ही समस्त शिक्षकद्वय एवम छात्रों के अप्रतिम सहयोग से छात्रों और शिक्षकों ने भी ने न्योता भोज का रसास्वादन आनंदपूर्वक ग्रहण किया ।

यहां पर यह उल्लेखनीय है कि विद्यालय और छात्रों के हितों लिए के सदा समर्पित,कर्मठ और अनुशासित व्याख्याता विरेंद्र कुमार रंगारी द्वारा विगत कई वर्षों से छात्रों की महत्त्वपूर्ण करियर काउंसलिंग के साथ ही छात्रों के विशेष प्रोत्साहन हेतु विभिन्न प्रेरणास्पद एवम सराहनीय पहल और मार्गदर्शन भी किए जा रहे हैं। जिसमें अपने दिवंगत पिताश्री भदरू रंगारी एवम दिवंगत माताश्री दुखिया बाई रंगारी की पुण्य स्मृति में उनके द्वारा छात्रों के लिए विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष आर्थिक सहायता और पाठ्य सामग्री पुरस्कार स्वरूप स्वत: ही निरंतर प्रदान किया जाता रहा है और यह सिलसिला अनवरत जारी रखने को वे प्रतिबद्ध हैं। उनके इस सामाजिक उत्थान के कार्यों के लिए टप्पा विद्यालय के शाला विकास समिति अध्यक्ष भुनेश्वर साहू , किशोर जैन, सुखदेव सिन्हा आदि अन्य सदस्यगण एवम प्राचार्य जितेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ व्याख्याता रामेश्वर लाल साहू, हेमन्त दास साहू, हीरालाल साहू, डैनी राम वर्मा, श्रीमती अन्नापूर्णा कोटंगले, निशा मिश्रा, मोनिका नायक, स्वालेहा खानम शेख, नम्रता बावनकर, सुश्री चंद्रिका भारद्वाज, रेखा कड़वे, भगवती यारदा, ज्योति प्रसाद बख्श, त्रिभुवन वर्मा, हुमन लाल जोशी, मालती ठाकुर, भेखज राम साहू, सूर्यकांत ठाकुर, और कार्यालयीन स्टॉफ बेनीराम जंघेल, सरिता जंघेल, चंद्रिका ठाकुर, शांतिलाल कंवर, लोकेश यादव, खेमलाल यादव व अन्य सहित ग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा उनके इन कार्यों कि सराहना की जाती रही है । और जिसके लिए विद्यालय परिवार द्वारा उनका साधुवाद ज्ञापित किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles