राजनांदगांव। छुईखदान ब्लाक के हाई स्कूल, मिडिल स्कूल,और प्राथमिक शाला खैरबना मे हर्षोल्लास के साथ आज बच्चों के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा शिक्षक,शिक्षिकाओ का स्वागत किया गया और शिक्षक शिक्षिकाओ को कई प्रकार के खेल मे भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ. जहाँ हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मधुसूदन देशलहरे द्वारा शा.प्रा. शाला खैरबना के नवनियुक्त प्रधान पाठक सीमा शर्मा को साड़ी और श्री फल देकर स्वागत (वेलकम) किया गया।
इस अवसर पर ग्राम के हाई स्कूल शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनसाय साहू, मिडिल स्कूल के शाला विकास समिति के अध्यक्ष रमेश सरद्वारी, प्राथमिक शाला के अध्यक्ष नयन सिंह जंघेल, उपाध्यक्ष डिलेश्वर अचीन और हाई स्कूल के शिक्षक लोकेश साहू ग्राम के गणमान्य नागरिक गण मे सेवानिवृत शिक्षक मनहरण जघेल और मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक पुखराज खुशरो, शत्रुहन कुमार साहू, कन्हैया राम जंघेल प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती सीमा शर्मा, सहायक शिक्षिका यशोदा ठाकुर, ग्राम के अतिथि शिक्षक सचिन जंघेल, टाकेश्वर जंघेल आदि लोग उपस्थित थे।ग्राम के सरपंच ललित जंघेल ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ को अपनी शुभकामनाये दी।