राजनांदगांव: एनएसयूआई के प्रदेश संयुक्त महासचिव राजा यादव ने कहा कि राजनांदगांव के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को पद से हटाए जाने को छात्रों की एक बड़ी जीत करार दिया है। उन्होंने कहा, “डीईओ का हटाया जाना छात्रों की जीत है। यह घटना साबित करती है कि जब छात्र एकजुट होकर अपनी आवाज उठाते हैं, तो प्रशासन को उनकी बात सुननी पड़ती है।”
राजा यादव ने आगे कहा, “डीईओ द्वारा छात्राओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता था। एनएसयूआई ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी। यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि छात्रों के साथ अन्याय अब नहीं सहा जाएगा।”
राजा यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि NSUI भविष्य में भी छात्रों के हितों के लिए ऐसी ही मजबूती से लड़ाई लड़ती रहेगी।