हाथीझोला बकरकट्टा में पिछड़ी जनजाति बैगा की कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

साल्हेवारा–खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति(बैगा) के समस्त कर्मचारी के तत्वधान में ग्राम हाथीझोला(बकरकट्टा) में कबड्डी प्रतियोगिता का31/08/2024से 02/09/2024तक आयोजन रखा गया था , उद्घाटन एवम फाइनल समारोह में हमारे बैगा समाज प्रमुख श्री अमरसिंह मरकाम,अमरलाल नेताम,जीवन मेरावी, बरन मेरावी रामलाल मरकाम ,समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।फाइनल मुकाबला में सियारपपाट मोहगांव वर्सेस बरगांव मध्य हुआ जिनमे प्रथम स्थान पर सियारपाट मोहगांव एवम द्वितीय स्थान पर बड़गांव और तृतीय स्थान पर डुमरिया रहा ।आयोजक बैगा कर्मचारी शिक्षक – कुमेश सैय्याम,लोमनसिंह मेरावी,अर्जुनसिंह मरकाम,दशरथ मंडावी,दुर्गाप्रसाद मेरावी,ओमप्रकाश मरकाम, बर्शन पोर्ते,कीर्तन मेरावी , टार्जन नेताम,शीतल नेताम,राधेलाल मरकाम, कुमारलाल पोर्ते,मनतराम,एवम समस्त बैगा कर्मचारियों का विशेष योगदान से संपन्न हुआ। और साथ ही समस्त ग्रामवासी हाथीझोला विशेष योगदान रहा।साथ ही हमारे श्री मनोज मरकाम,श्री संतलाल

 मरकाम ,राजकुमार मरकाम का काफी योगदान रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles