राजनांदगांव/ राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह (पं.क्र. -१२८२) उपसमिति राजनांदगाँव का महाराणा प्रताप मंगल भवन का विस्तारीकरण पश्चात् लोकार्पण कार्यक्रम दिनांक ०१ सितम्बर २०२४ दिन- रविवार, शिव चतुर्देशी को अतिथियों एवं वरिष्ठजनों की उपस्थिति में होने जा रहा है। केन्द्रीय मीडिया प्रमुख ठाकुर आदर्श सिंह ने बताया कि अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल एवं अतिथियों का सम्मान, प्रतिभावन बच्चों का परिचय व सम्मान, बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- मान. डॉ. रमन सिंह जी (विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक राजनांदगाँव), अध्यक्षता महासभा श्री बजरंग सिंह बैस जी, सांसद श्री संतोष पांडे जी, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव जी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा जी, पूर्व अध्यक्ष महासभा श्री होरी सिंह, अध्यक्ष उपसमिति लोकेन्द्र सिंह भुवाल जी एवं अन्य पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों, महिलामंडल, युवामंडल सभी से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई । कार्यक्रम दिनांक – ०१ सितम्बर २०२४ दिन रविवार, समय – दोपहर ३ बजे से रात्रि ०८ बजे तक स्थान- महाराणा प्रताप मंगल भवन, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, चिखली राजनांदगांव (छ.ग.) में आयोजित किया जायेगा ।