चातुर्मास पर्व पर 05 सितंबर को अध्यात्मिक दिव्य सत्संग एवं शिक्षक सम्मान समारोह कबीर आश्रम पेंडरी में

राजनांदगांव जिला राजनांदगांव के सुकूलदैहान समीपस्थ ग्राम पेंडरी में एतिहासिक सदगुरु कबीर मंदिर/ आश्रम पेंडरी में चातुर्मास पर्व पर अध्यात्मिक दिव्य सत्संग एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन आगामी दिनांक 05 सितम्बर 2024 दिन- गुरुवार को दोपहर समय- 01 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। ज्ञात हो कि एतिहासिक सदगुरु कबीर मंदिर/ आश्रम- पेंडरी में विगत सात -आठ वर्षों से गुरु पूर्णिमा महोत्सव से चातुर्मास पर्व पर अध्यात्मिक दिव्य सत्संग का आयोजन किया जाता हैं, इनके साथ ही प्रत्येक माह/ पखवाड़ा पर विशेष पर्वों पर अलग अलग आयोजन होता रहता है। इसी कड़ी पर आगामी दिनांक 05 सितम्बर को भारत देश के पूर्व राष्ट्रपति डां. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिन पर शिक्षक दिवस सदगुरु कबीर आश्रम पेंडरी में चातुर्मास आयोजन समिति द्वारा वृहद रूप से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है। कयोंकि मनुष्य के जीवन में ज्ञान का बहुत अधिक महत्व है। ज्ञान के माध्यम से ही मनुष्य अपने समाज तथा अन्य चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाता है। यह ज्ञान केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं है, अपितु जीवन जीने का तरीका, संस्कार, मानव मूल्य, विचार करने की क्षमता तथा कठिनाइयों का सामना करने का साहस आदि भी इस ज्ञान के भीतर समाहित हैं। एक मानव तभी पूर्ण हो पाता है जब उसके भीतर ये गुण निहित हो। मनुष्य को ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक माध्यम की आवश्यकता होती है, उसके जीवन में इस माध्यम का कार्य शिक्षक करता है। इसलिए कहा जाता है कि—

” गुरु ब्रह्म गुरु विष्णु, गुरु देवो: महेशवर:।

गुरु साक्षात पर ब्रह्म, तस्मै श्री गुरूवै नम: ।।

मानव की सबसे पहली शिक्षक उसकी माता पिता होती है जो एक बच्चे को चलना सिखाने से लेकर, बढे होने तक मानव मूल्यों और संस्कार की जानकारी प्रदान करती है। माता के साथ ही पिता उसे जीवन में कैसे संघर्ष करना है तथा जीवन संघर्ष के साथ अपने परिवार का ध्यान कैसे रखना है कि शिक्षा प्रदान करता है। यदि ये कहा जाये कि मनुष्य के माता पिता ही उसके पहले गुरु हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं होगा। इसके पश्चात मनुष्य स्कूल में जाता है, जहाँ परंपरागत शिक्षा प्रदान करता है। विदयालय में परंपरागत के साथ ही साथ जीवन में आगे चलकर काम आने वाली वास्तविक शिक्षा का भी बोध कराया जाता है। इस शिक्षा को एक गुरु के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। छात्र एक गीली मिट्टी के समान होते हैं, उन्हें कुम्हार की आकर देना एक शिक्षक का ही कार्य है, इसलिए ही सदगुरु कबीर साहेब जी कहते हैं कि —

“गुरु कुम्हार शिष्य कुंभ है,

गढि गढि काढै खोट।

अंतर हाथ सहार दै,

बाहर मारै चौट।।

गुरु दवारा प्रदान की गई शिक्षा, अनुभव, ज्ञान तथा संस्कार के प्रति कृतज्ञता दर्शाने के लिए हमारे देश में हर साल शिक्षक दिवस 05 सितम्बर को मनाया जाता है। हमारे देश में शिक्षक दिवस की शुरुआत 05 सितम्बर 1962 को की गई थी। यह दिवस देश के दूसरे पूर्व राष्ट्रपति डां. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में में मनाया जाता है। एक बार डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी, छात्रों ने उनके जन्म दिवस मनाने की जिद्द की थी, तब डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने के लिए कहा जाता था। तब से ये दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये दिन देश सभी शिक्षकों को उनके योगदान के लिए समर्पित किया जाता है। इस शुभ पावन अवसर पर परम पूज्य महात्मा श्री लेखचंद साहेब जी ज्योति कुंज कबीर आश्रम मुरमुंदा कुम्हारी दुर्ग के सानिध्य में होगा। चातुर्मास आयोजन समिति के संरक्षक श्री गुलाब वर्मा जी वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधयक्ष- श्री नरबद वर्मा जी, साथ ही साथ सदगुरु कबीर सत्संग सेवायोग आश्रम पेंडरी के अध्यक्ष श्री फलेश कुमार साहू जी , और मंहत श्री सेवा दास साहेब जी के दिशा निर्देश में आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सदगुरु कबीर साहेब जी के दिव्य मूर्ति पर पूजा अर्चना, फूल माला पहनाकर की जावेगी। अध्यात्मिक दिव्य सत्संग भजन- उपरांत परम पूज्य महात्मा श्री लेखचंद साहेब जी के पावन करकमलों दवारा साथ ही साथ आमंत्रित अतिथियों की गरिमा मयी उपस्तिथि पर वृहद रूप से सभी शिक्षकों की सम्मान की जावेगी। जो कि इस प्रकार से है :—सर्व श्री मानस साहू जी, व्याख्याता राज्य पुरूस्कार से सम्मानित खैरागढ़ शासकीय हाई स्कूल गाड़ागाट, श्री गोकुल दास जी जंघेल, व्याख्याता राज्य पुरुस्कार से सम्मानित शासकीय हाई स्कूल सेंदरी डोंगरगढ़, श्री टीकम साव जी, सेवानिवृत्त शिक्षक राज्य पुरुस्कार से सम्मानित कन्हारपुरी राजनांदगांव, श्री हंसराज साहू जी, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक डोंगरगढ़, श्री हेंमत साहू जी व्याख्याता, शासकीय उ मा वि टप्पा, श्री कंवल राम साहू जी, सेवानिवृत्त प्र. पाठक छोटे कुसमी डोंगरगढ़, श्री मंथीर दास साहू जी, सेवानिवृत्त व्याख्याता डोंगरगढ़, श्री हेंमत कुमार साहू जी, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक डोंगरगढ़ , श्री भरत साहू जी सेवानिवृत्त प्रधान पाठक अछोली डोंगरगढ़, श्री संवल सिंह सहारे जी, सेवानिवृत्त व्याख्याता केदार बाडी डोंगरगढ़, श्री कमल दास साहू जी शिक्षक ग्राम मोतीपुर, श्री कंवल राम साहू जी शिक्षक शासकीय पूर्व मा शा जुरलाकला खैरागढ़, श्री मेहतर राम साहू जी प्रधान पाठक माडीतराई, श्री लुनकरण वर्मा जी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व मा शा रूवांतला, श्री फलेश कुमार साहू जी संकुल समन्वयक मुसरा कला, श्री के डी साहू जी सेवानिवृत्त प्रधान पाठक पार्री राजनांदगांव, श्री सुरेंद्र साहू जी सेवानिवृत्त प्रधान पाठक सुंदरा राजनांदगांव, श्री कुलदीप साहू जी सेवानिवृत्त व्याख्याता डोंगरगढ़, श्री केशव राम साहू जी, सेवानिवृत्त शिक्षक डोंगरगढ़, श्री राजेंद्र कुमार साहू जी शिक्षक प्राथमिक शाला भेलवाटोला डोंगरगढ़, श्रीमती सुजाता साहू जी शिक्षक श्री आत्मानंद उत्कृष्ट डोंगरगढ़, श्री योधन दास साहू जी सेवानिवृत्त शिक्षक अछोली, श्री अशोक कुमार साहू शिक्षक शासकीय पूर्व मा शा खूभाटोला डोंगरगढ़, श्री मनोज साहू जी शिक्षक शासकीय पूर्व मा शा मुगलानी डोंगरगढ़, श्रीमती दुलारी बाई साहू जी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व मा शा ओडारबांध, श्रीमती पुष्पा साहू जी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व मा शा खपरीकला राजनांदगांव, श्रीमती खेमिन साहू जी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला डारागांव डोंगरगढ़, श्री राजेंद्र कुमार साहू जी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला सलटिकरी, श्री लोमेंद्र कुमार वर्मा जी शिक्षक शा पू मा शा सलटिकरी, श्रीमती लक्षमी साहू जी सहा शिक्षक प्राथमिक शाला पेंडरी,

श्रीमती कौशिल्या गौर प्रधान पाठक शासकीय प्रशासकीय शाला मोहारा, श्री तामेशवर वर्मा जी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला ठेकवा, श्री राजेश कुमार वर्मा जी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कसारी, श्रीमती शिलपी साहू जी शिक्षक शासकीय पूर्व मा शा कसारी, श्रीमती निर्मला वर्मा जी शिक्षक शासकीय पूर्व मा शा पेंडरी, श्री जागेंद्र वर्मा जी उच्च वर्ग शिक्षक शासकीय पूर्व मा शा पेंडरी, श्री सूरज प्रसाद शर्मा जी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला ईंदामरा, श्री परमानंद साहू जी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कन्हारडबरी, श्री विष्णु राम साहू जी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पुजारी टोला, श्री राजेंद्र कुमार साहू जी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला घिरघोली , श्री लेखराम साहू जी बजरंग पुर नवागांव, श्री कृष्ण कन्हैया दास वैष्णव जी सेवानिवृत्त प्रधान पाठक शासकीय पूर्व मा शा पेंडरी, श्री छन्नूलाल हिरवानी जी सेवानिवृत्त प्रधान पाठक सुखरी, श्री बिसालिक वर्मा जी शिक्षक,श्री मानसिंह साहू जी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला कोडेवा अर्जुंदा बालोद, श्री भरतलाल कोटेलकर ग्राम केशाल प्रधान पाठक मातेखेडा छुरिया, श्री शेरसिंह गौंडिया प्रधान पाठक ग्राम कोलियरी मातेखेडा छुरिया, जैसे अनेकों शिक्षक वृंद जनों को सम्मानित किया जाना है। यह जानकारी सदगुरु कबीर आश्रम पेंडरी के प्रबंधक श्री योगदास साहू जी ने दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles