खैरागढ़। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर खैरागढ़ ट्रैफिक पुलिस ने अनूठी पहल की है एक और जहां ट्रैफिक पुलिस लोगों को हेलमेट पहनने की हिदायत दे रही है. वही रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार स्वरूप हेलमेट गिफ्ट किया गया। जिला मुख्यालय खैरागढ़ में प्रभारी शक्ति सिंह को बहनों ने रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर राखी बांधकर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान यातायात प्रभारी ने नगर के राखी बांधने वाले बहनों को उपहार के तौर पर हेलमेट प्रदान किया और कहा कि आज के समय में दुर्घटनाओं से बचने के लिए आप सभी को हेलमेट आवश्यक रूप से लगानी चाहिए ताकि होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सके. सभी बहनों को समझाया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से जीवन रक्षा के लिए हेलमेट अवश्य पहनें और अपने भाई व परिवार के सदस्यों को भी बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलने दे. जिससे उनका जीवन सुरक्षित रहे उनको यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्हें हेलमेट पहनने के लिए के फायदे बताएं साथी आने वाले त्योहारों में उपहार के रूप में हेलमेट जैसे सुरक्षा सामग्री को आपस में शेयर करें जिसे यातायात नियमों का पालन होने के साथ मानव जीवन बचाने मानव जीवन की रक्षा हो सके ट्रैफिक पुलिस से रक्षाबंधन पर उपहार में हेलमेट प्रकार मुस्कान श्रीवास ने कहा कि हमें बहुत खुशी हुआ की पहली बार एक नए तरीके का उपहार मिला है।