स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम ने किया ध्वजारोहण   

राजनांदगांव, 15

अगस्त 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में 78 वां स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर राजनांदगावं क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी. के. मेश्राम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्युत कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। मुख्य अभियंता श्री मेश्राम द्वारा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कम्पनीज रायपुर के संदेश का वाचनकर उपस्थितजनों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी गई। इस पावन अवसर पर उकृष्ठ कार्य करने वाले विद्युतकर्मी श्री हरि प्रसाद जंघेल, कनिष्ठ अभियंता, वितरण केन्द्र गंडई, श्री फगन लाल निशाद, लाइन सहायक श्रेणी-दो, वितरण केन्द्र अम्बागढ़ चौकी, श्री हेमसिंह डोंगरवार, लाईन सहायक श्रेणी-दो, बोरी उपसंभाग, श्री ऐशु राम साहू, परिचारक श्रेणी-एक, एसटीएम संभाग एवं श्री धनसिंह देवांगन, लाईन सहायक श्रेणी-दो, उपसंभाग बोरी को प्रशस्ति पत्र, चेक और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर अधीक्षण अभियंता श्री के0 सी0 खोटे, कार्यपालन अभियंता, श्री एम. के. साहू, श्री आर0 के0 गोस्वामी, श्री ए.डी. टण्डन, श्री बीरबल उइके, श्री सुरेश जाटवार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का संचालन पीआरओ श्री धर्मेंद्र शाह मंडावी ने किया|

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles