सु-मधुर गीतों के साथ लहराया तिरंगा सुहानी यादें कार्यक्रम में

राजनांदगाँव। नगर की सुप्रसिद्ध संस्था ‘संगीत सरिता’ द्वारा सदाबहार गीतों के कार्यक्रम “सुहानी यादें” का सफल आयोजन, स्थानीय पद्मश्री गोविन्द राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ,जिसमें नगर के सुप्रसिद्ध गायक-गायिकाओं द्वारा पुराने सदाबहार फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी गई।

 कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव,महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, बृजकिशोर सुरजन, श्रीमती अल्का सुरजन , सूर्यकांत चितलांग्या , समाजसेवी श्याम सुंदर सोनी डोंगरगांव, डॉ नरेन्द्र गांधी और एडवोकेट गजेंद्र बक्शी उपस्थित रहे।

       नगर के सुप्रसिद्ध संगीतगुरू तथा “संगीत सरिता” के संस्थापक स्व. गिरजाकुमार जी सिनहा की स्मृति में प्रतिवर्ष “सुहानी यादें” का यह आयोजन किया जाता है । इस वर्ष भी इस कार्यक्रम में अमर पार्श्वगायक गायिकाओं लता मंगेशकर, मो. रफी, मुकेश, किशोर कुमार, हेमंत कुमार के साथ ही अन्य गायक गायिकाओं के सदाबहार और सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। नगर के युवा संगीतकार प्रशांत कुशवाहा ने संगीत संयोजन किया एवं अरुण चौधरी, तरुण गढ़पायले सोनू मोनू , बॉबी ने कार्यक्रम में संगीत दिया। कार्यक्रम में नगर के डाॅ.एन के मिश्रा, राजकुमार शर्मा, इंजी.बलविंदर सिंह कंडा, अतुल व्यास, योगेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता अग्रहरि, डाॅ.महेश श्रीवास्तव, डाॅ. नीलू श्रीवास्तव, प्रो. रामकुमारी धुर्वा, इंजी.मनोज ओस्तवाल, अनामिका जैन , इंजी. रजत अग्रहरि, पलक सोनी, तनिष्का धनवानी( गायत्री विद्यापीठ) के साथ ही नगर के सुप्रसिद्ध संगीत साधक व कलाकारों ने अपनी कला व आवाज का जादू बिखेरा । कार्यक्रम का मनोरंजक और सफल संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी एवम् उद्घोषक शरद श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में गायत्री गुरुकुल (गायत्री विद्यापीठ) का विशेष योगदान रहा l साथ ही पूर्व सांसद मधुसूदन यादव जी , महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी का विशेष सहयोग रहाl

नगर के सुधी श्रोता श्रीमान लल्लू सिंह ठाकुर ने कलाकारों को प्रोत्साहित कर उनका मार्गदर्शन भी किया ।

उक्त जानकारी अधिवक्ता राजकुमार शर्मा तथा मनोज गुप्ता अग्रहरि ने दी है ।

आयोजन को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित राजनांदगांव के संगीतप्रेमी श्रोताओं का “संगीत सरिता” ने आभार व्यक्त किया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles