पवित्र श्रावण मास में ग्राम पंचायत साल्हेवारा में चल रही श्री शिवमहापुराण व महारुद्राभिषेक का आज चतुर्थ दिवस का प्रथम पखवाड़े का शानदार समापन।।मात्र 03 दिवस ही शेष है पण्डितजी की वाणी अनुसार ऐसा अवसर बहुत ज्यादा प्रबल भाग्य होने से प्राप्त होता है ऐसे अवसर को न चूके व अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ,भाग लेकर महारुद्राभिषेक व शिवमहापुराण में सम्मिलित होकर अपना वर्तमान भविष्य व लोक परलोक अधिक से अधिक मात्रा में दान पुण्य कर सुधारें।।हर हर महादेव।
इस आयोजन का दूसरा सत्र 1 बजे से 6 बजे के बीच मे पंडित सूरज उपाध्याय ने शिवमहापुराण में शिव पार्वती प्रसंग सुनाया जिसमे भक्तगण मन्त्रगुग्ध होकर कथा श्रवण करते नजर आए व बीच बीच मे भजनों पर नृत्य करते व झूमते नजर आए ग्राम के ही छोटे बच्चों को शिव पार्वती बनाया गया था वे भी जबरदस्त वास्तविक शिव पार्वती के रूप में आकर्षण बने रहे।।