राजनांदगांव। शासकीय डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्नाकोत्तर महाविद्यालय डोगरगॉव एवं शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अम्बागढ़ चौकी में सोमवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजनांदगाँव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र का पूजा अर्चना कर किया। पश्चात् अतिथियों ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कार्यक्रम को संबोधित हुए कहा कि दीक्षारंभ की परंपरा प्राचीन कालीन गुरु परंपरा है, जिसे पुनः प्रकाश में लाने का काम भाजपा की विष्णुदेव सरकार ने किया है। शिक्षा केवल डिग्री और नौकरी के लिए नहीं अपितु व्यक्ति के सर्वांगीण विकास, अच्छे व्यक्तित्व के लिए आवश्यक है। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति जिसे अब तक कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होने दिया उसे विष्णुदेव सरकार लागू करने जा रही है। सदैव अच्छे लोगों और अपने से बड़े तजुर्बे वाले लोगों से संगति करना चाहिए, जिससे उनसे निरंतर सीखने को मिले। साथ ही सफलता और कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो। उन्होंने आगे कहा कि गुरु और उनके शिष्य की कहानी बताते हुए अपने लक्ष्य के प्रति शत-प्रतिशत लगन से कार्य करने कहा। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रोजगारोन्मुखी शैक्षणिक गतिविधियों को शामिल किया गया है। मन में कुछ कर गुजरने की ललक, दुढ़ संकल्प हो तो आदमी जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है। बस उसे एक सही दिशा का चुनाव कर बिना रुके, बिना थके अपनी राह पर तब तक आगे बढ़ते रहना चाहिए, जब तक मनचाही मंजिल पर पहुंच न जाए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थी अपने भविष्य की नींव तैयार करते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम में अलग-अलग विषयों से अवगत होंगे। निश्चित रूप से भविष्य में हमारी शिक्षा नीति विश्व स्तर पर नई पहचान बनायेगी। उन्होंने छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ते रहने एवं संयमित जीवन जीने के लिये कहा।मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय के होनहार एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, सुमन बघेल डॉ निर्मला उमरे, डॉ.बी.एन.मेश्राम, लक्ष्मी नारायण सेन,डॉ.ए.के. धमगाय, डॉ. आशा राम साहू, कमलेश सारस्वत, गुलाब गोस्वामी सहित भाजपा कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे
।