विजय यादव व संतोषी यादव बने आयोजन समिति के अध्यक्ष
राजनांदगांव:- विगत रविवार को नगर कोसरिया यादव समाज राजनांदगांव के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाने जमातपारा में बैठक आयोजित की गई थी। उक्त वार्ड स्तरीय सामाजिक बैठक में गौटिया गणों व नगर के पदाधिकारियों ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धुमधाम से मनाने विभिन्न विषयों पर समीक्षा की। साथ ही आयोजन को सफल बनाने आयोजन समिति का गठन भी किया गया है। जिसके अध्यक्ष विजय यादव बसंतपुर निवासी जो कि जिला कोसरिया यादव समाज के कोषाध्यक्ष है को बनाया गया है। उसी तरह से कोसरिया यादव समाज के महिला संगठन में सक्रिय भूमिका रखने वाले जमातपारा निवासी श्रीमती संतोषी यादव को महिला अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव, धरम यादव, वासुदेव यादव, सौरभ यादव सचिव मुकेश यादव सहसचिव नितेश यादव कोषाध्यक्ष शैलेष यादव शोभायात्रा प्रभारी श्री नारायण यादव, हरीश यादव, राजेश यादव, भुपेन्द यादव, दिलीप यादव, रवि यादव, रिंकू यादव, शेखर यादव, सूरज यादव, दीनू यादव,उत्तम यादव अश्विनी यादव महिला पदाधिकारी- उपाध्यक्ष- श्रीमति कामता यादव, कामिनी यादव, भारती यादव, निर्मला यादव, मधु यादव, शोभा यात्रा प्रभारी- श्रीमति मंजु यादव, शीला यादव, सुनीता यादव, केशर यादव, बुधिया यादव,हिरौदी यादव, बैंठक मेें विभिन्न वार्ड से आये हुए गौटिया गणों व नगर पदाधिकारियों ने अपने – अपने क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सारगर्भित बातों को रखी साथ ही गौटिया गणों ने अपने क्षेत्र से आने वाले झांकी का पंजीयन भी कराया साथ ही बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पंजीयन कराया सभी लोगों में उत्साह व जोश का वातावरण देखने को मिला। इसके साथ ही अगले बैठक नंदई में ११/०८/२०२४/ व शंकरपुर में १८/०८/२०२४ को कराने नंदई व शंकरपुर के सामाजिक बंधुओं ने बैठक की अनुमति व संदेश प्रसारित कर सभी को उपस्थित होने की अपील की गई। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से अपनी उपस्थिति प्रदान की जिसमें श्री मन्ना यादव, नारायण यादव, मंजु यादव, शीला यादव, राजीव यादव,रोहित यादव, मुकेश यादव, दीनू यादव, सौरभ यादव, आदित्य यादव, सुनीता यादव, केशर यादव, मधु यादव, सूरज यादव, बुधिया यादव, रजनी यादव, रूक्खमणी यादव, सादिया यादव, अंजु यादव, सरस्वती यादव,सुशीला यादव,सुमन यादव, भारती यादव, संगीता यादव, सुमिता यादव, रीना, कामिनी, दुर्गा, प्रमिला, कामता, विमला, गौरी, नथिया, सुमित्रा, हिरौंदी, मीना यादव, राजकुमारी, रीना, सरिता, किरण, यह जानकारी संगठन प्रभारी भोला यादव ने दी ।