भाजपा नेता वरुण पांडे ने कहा है कि नेशनल हाईवे आरके नगर चौक विधि डायग्नोस्टिक बर्फानी धाम के पास हाईवे के किनारे गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं नेशनल हाईवे कंपनी की जवाबदारी है कि वह गड्ढे को भरे या फिर टोल टैक्स लेना बंद करें आरके नगर मोड़ पर सृष्टि कॉलोनी वैशाली नगर जीवन कॉलोनी बर्फानी धाम जाने वालों को होती है दिक्कत वीआईपी एरिया होने के साथ कलेक्टर एसपी अन्य अधिकारियों को निवास स्थान होने के साथ-साथ इनकी भी जवाबदारी बनती है कि वह नेशनल हाईवे कंपनी को हिदायत दे काफी समय हो गए गड्ढे हुए भाजपा नेता वरुण पांडे ने कहा है कि एक हफ्ते के अंदर अगर यह गड्ढे नहीं भरे गए तो लिखित में नेशनल हाईवे कंपनी के खिलाफ परिवहन सड़क मंत्री को शिकायत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी के समक्ष लिखित शिकायत की जाएगी इस दौरान भाजपा नेता वरुण पांडे के नरेश कोचर भीष्म देवांगन स्क चौरसिया अन्य लोगों उपस्थित थे