दिनांक
05-08 -2024
राजनांदगाँव क्रिकेट खिलाड़ी शशांक सोनी ने बताया की शहर के मध्य स्टेट स्कूल ग्राउंड है जहां लगातार शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की अनेक कार्यक्रम के लिये आयोजको को परमिशन दिया जाता है आयोजन मैदान के बीचो बीच किया जाता है आयोजन के समय खेलना कूदना बंद हो जाता है जिससे राजनांदगाँव के खिलाड़ियो को कठनाइयों का सामना करना पड़ता है
स्टेट स्कूल मैदान मुरूम और गिट्टी डालने से मैदान अपना वास्तविक स्वरूप खोते जा रहा है आयोजनों के कारण लगभग 200 खिलाड़ियो का जीवन प्रभावित होता है , मीना बाज़ार ,उत्सव मेला ,हेंडीक्राफ़्ट मेला, सहित अनेक प्रकार के राजनीतिक एवं ग़ैर राजनीतिक आयोजन स्टेट स्कूल मैदान में होते है आयोजनो के कारण मैदान को छती पहुचती है खेल को बंद करना पड़ता है जिससे सैकडो खिलाड़ियो को शाररिक और मानसिक छती पहुचती है खेल बंद होने से युवा नशे के छेत्र में कदम बढ़ाने पर मजबूर हो जाते है
खिलाड़ी निजार हुड़ा ने कहा की राजनांदगाँव में परंपरा अनुसार प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम दिग्विजय स्टेडियम में किया जाता था लेकिन पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम स्टेट स्कूल ग्राउंड में किया गया था जहां ग्राउंड में मुरम और गिट्टी बिछा दिया था जिससे मैदान ख़राब हो गया था बाद में खिलाड़ियो द्वारा स्वयं के खर्चे से मुरम और गिट्टी को मैदान से हटाकर मैदान साफ़ करवाना पड़ा था , मुरम की मात्रा इतनी ज़्यादा थी की आज दिनांक तक अच्छे से साफ़ नहीं हो पाया है राजनांदगाँव में आयोजन के लिए बहुत सारे मैदान है दिग्विजय स्टेडियम , पीटीएस मैदान , प्यारे लाल स्कूल, साइंस कॉलेज मैदान , कमला कॉलेज मैदान, सहित विभिन्न स्थान है जो हमेशा ख़ाली रहता है शाशन से आग्रह की कुछ आयोजनों को इन स्थानों पर भी किया जाये
उक्त मुलाक़ात के दौरान मुख्यरूप से शशांक सोनी ,निजार हुड्डा , शुभम् शुक्ला , अंकित भीमटे, विकास सागर,स्वर्णिम राजपुत,चित्रेश पाल, निखिल पाल, सलीम ख़ान, एम डी रजा, जैद ख़ान , यश रामटेक, सहित विभिन्न खिलाड़ी उपस्थित थे