राजनंदगांव संस्कारधानी में आज कावड़ यात्रा में शिव भक्ति के साथ-साथ अद्भुत मिसाल देखने को मिली नगर को संस्कारधानी की उपमा दी गई है उसके अनुरूप ही कावड़ यात्रा में भी सामाजिक सद्भाव प्रेम समरसता राष्ट्र प्रेम के संस्कार की अनुभूति हुई,
उक्त जानकारी देते हुए श्री बागेश्वर धाम मंदिर के सेवक पंकज गुप्ता राकेश ठाकुर विजय गुप्ता भावेश अग्रवाल निकुंज सिंघल राजेश शर्मा अमलेंदू हाजरा जय नारायण सिंह सौरभ खंडेलवाल सूरज गुप्ता ने बताया कि संस्कारधानी के संस्कार के अनुरूप श्री बागेश्वर धाम कावड़ यात्रा जो कि आज भारतीय खेलो हॉकी व खिलाड़ियों के तथा दिव्यांग मूक बधिर बच्चों के कल्याण व उज्जवल भविष्य व हॉकी टीम के जीतने की कामना से रखी गई थी ।जिसमें इस वर्ष की तीसरी कावड़ यात्रा में सर्वाधिक संख्या में शिव भक्तगण उत्साह के साथ शामिल हुए,
भगवान भोलेनाथ की कल्याणकारी कावड़ यात्रा जिसमें नगर के आस्था मूकबधिरशाला के साइ हॉस्टल के वह नगर के वरिष्ठ खिलाड़ी पूर्ण भक्ति भाव से शामिल हुए ।हॉकी खिलाड़ियों में पूर्व महापौर नरेश डाकलिया मनीष गौतम प्रिंस भाटिया आदि शामिल हुए तथा आस्था संस्था से महेंद्र सुराणा हेमंत तिवारी, मिनेश खंडेलवाल के साथ दिव्यांग बच्चों व साइ हॉस्टल के खिलाड़ी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
नंदई चौक में कावड़ यात्रा का स्वागत अभिनंदन पुश वर्षा करके विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा किया गया वहां श्री बागेश्वर मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक सोहन गुप्ता कैलाश गुप्ता सेवक गण पंकज गुप्ता विजय गुप्ता सूरज गुप्ता द्वारा बागेश्वर धाम का गमछा पहनकर उनका सम्मान किया गया, कावड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए उत्साह व शिव भक्ति राष्ट्र प्रेम की भावना से झूमते बोल बम,हर हर महादेव के नारों के साथ शिव भक्तों के साथ श्री बागेश्वर मंदिर पहुंची जहां कावड़ यात्रियों द्वारा स्वयं की मनोकामना के साथ साथ भारतीय हॉकी टीम के स्वर्ण पदक जीतने तथा खिलाड़ियों व मूकबधिर दिव्यांग बच्चों के कल्याण व उज्जवल भविष्य की कामना से श्री बागेश्वर महादेव में जल अर्पण किया गया । तत्पश्चात आरती व प्रसाद वितरण के पास यात्रा को अगले सोमवार तक विराम दिया गया उक्त जानकारी श्री बागेश्वर मंदिर धाम धर्मार्थ ट्रस्ट के सेवक अजय गुप्ता द्वारा दी गई.