छुई खदान _जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी,विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र डडसेना,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी गिरेंद्र सुधाकर के मार्ग दर्शन में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुढ़ानभाट में विकास खंड स्तरीय पांच दिवसीय इंग्लिश स्पोकन ट्रेनिग का कार्यक्रम चल रहा है पूरे ब्लाक को दो भागों में बांटकर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस प्रशिक्षण में कक्षा पहली और दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों को आमंत्रित किया गया यह प्रशिक्षण पूरी तरह से स्पोकन आधारित है हम अपने दैनिक जीवन में प्रतिदिन बहुत सारे अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग करते हैं परंतु बेझिझक होकर शुद्ध अंग्रेजी में वार्तालाप नही कर सकते साथ ही अपने स्कूल में पढ़ने लिखने वाले बच्चों को नही सीखा पाते इसका मुख्य कारण क्या है वह कारण है हमारे अंदर के झिझक और संकोच के साथ लोग क्या कहेंगे वाली प्रवृत्ति इन तीनों को अगर हटा लिए हम उसी दिन अंग्रेजी सीख गए लोग कहते हैं अंग्रेजी बहुत कठिन है परंतु ऐसा नही है हम प्रतिदिन जैसे चाहिए वैसा उपयोग नहीं करते हैं इसीलिए कठिन लगता है अपनी बोलचाल की भाषा में बस उनको लाना है यह हमारी मातृभाषा नही है इसीलिए कठिन लगता है जब तक मौखिक भाषा अभिव्यक्ति नही होगी तब तक कठिन लगता है अत:आप सभी लोग जो सीखे हैं उनका उपयोग कीजिए इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रशिक्षक रवि देशमुख,प्रीति मैडम,दिनेश महोबिया, पुरण लाल साहू,हेमंत जांगड़े दे रहे हैं यह प्रशिक्षण पूरी तरह गतिविधि आधारित है इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक और शिक्षक मिलकर दिन भर अलग अलग गतिविधियां करते हैं लगभग सभी शिक्षक शिक्षिका सहभागिता प्रदान कर रहे हैं इस प्रशिक्षण में लगभग 109 के आसपास शिक्षक शिक्षिका भाग ले रहे हैं