खैरागढ़ _अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में नवीन जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई में जिला समन्वयक प्रभात साहू,सह समन्वयक प्रभु राम वर्मा और भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समन्वयक सुरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में खैरागढ़ के राजा फत्ते सिंह मैदान में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ करने हेतु प्रस्ताव लाया गया था जिसे उपस्थित परिजनों ने सर्व सम्मति से पास कर दिया विधिवत कार्यवाही के लिए शांतिकुंज हरिद्वार को प्रेषित किया गया इस कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से आदरणीय श्री चिन्मय पाण्डया जी की आने की संभावना है 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के लिए संभावित तारीख 26 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 के आसपास का समय निर्धारित किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम के लिए आज केवल जिला और ब्लाक समन्वय समिति सहित वरिष्ठ परिजनों को आमंत्रित किया गया था आगामी बैठक स्थानीय जन प्रतिनिधियों,धार्मिक संगठनों, और शहर वासियों के बीच जल्द किया जाएगा जिसमें इस कार्यक्रम की सफलता के लिए तन मन धन से सहयोग हेतु अपील किया जाएगा ।आज की बैठक में गायत्री परिवार केसीजी के समस्त वरिष्ठ परिजनों ने अपना अपना विचार रखा ।गायत्री प्रज्ञा पीठ खैरागढ़,शक्ति जालबांधा, गायत्री प्रज्ञा पीठ ठेलकाडीह, गायत्री प्रज्ञा मंडल ठंडार, गायत्री शक्ति पीठ छुई खदान, प्रज्ञा मंडल मुढ़ीपार, युवा प्रकोष्ठ राजनांदगांव के परिजनों सहित युवा मंडल,महिला मंडल,युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने भाग लिया ।उपस्थित सभी परिजनों से निवेदन किया गया कि नए पुराने जो भी गायत्री परिवार के सदस्य है उन सभी को तलाश कीजिए और केंद्र बनाकर प्रचार प्रसार में शामिल करने की कृपा कीजिए हमारा खैरागढ़ और छुई खदान ब्लाक भले ही दो ब्लाक में शामिल है परंतु इसके अंदर जाल बांधा, ठेलकाडीह,खैरागढ़,छुई खदान, गंडई और साल्हेवारा भी है जो अपने क्षेत्र केंद्र बिंदु है।
आगामी दिनों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा होना है उसके लिए तैयारी करना है साथ ही विगत वर्ष परीक्षा में जो बच्चें सफल हुए हैं उन सभी का सम्मान समारोह गायत्री शक्ति पीठ जालबांधा में किया जाएगा।