राजनांदगांव। श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को जीवनदायिनी शिवनाथ नदी से कावड़ में जल लेकर आने वाले कावड़ यात्रियों पर श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा नंदई चौक में पुष्पवर्षा करते हुए बोल बम नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। प्रतिवर्ष श्रावण मास के सभी सोमवार के दिन शहर के हजारों पुरुष महिलाएं एवम बालक– बालिकाएं सुबह से कावड़ लेकर शिवनाथ नदी तट जाते है और नदी स्नान के बाद अपने कावड़ के जल पात्रों में जल भरकर बोल बम के नारों के साथ पैदल खुले पैर चलते हुए नगर के विभिन्न मंदिरों में भोलेश्वर शिवजी का अभिषेक पूजन करते हैं।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री बागेश्वर महादेव धाम मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में समस्त भक्तगण के साथ कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से भूतपूर्व सैनिक संगठन के सैनिक एवम शालेय बालिकाएं शामिल हुई। शिवनाथ नदी से जल लेकर आने वाले हजारों कावड़ियों का श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष डॉ डी सी जैन, कोमल राजपूत, हरजीत भाटिया, विजय हरिहारनों, राकेश ठाकुर, गुरमुख वाधवा, हरीश साहू, विजय राय, ओंकार साहू आदि द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।भारी वर्षा के बावजूद नदी से जल लेकर आने वाले कावड़ियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। श्री शिवनाथ समिति के अनुरोध पर अनुविभागीय दंडाधिकारी अतुल विश्वकर्मा द्वारा पहली बार नदी तट पर कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई थी जिसके लिए समिति द्वारा उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।