राजनांदगांव । इस वर्ष की बारिस के कारण स्कूल में बच्चे एवं छात्र-छात्राऐं एवं आमजनता को आयेदिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है, आने वाले समय में १५ अगस्त के अंदर रोड का मरम्त या सुधार नही होगा तो मोहारा में चक्का जाम किया जावेगा, जिस विषय को लेकर आस-पास ग्रामीण के लोग ग्राम तेंदूभाठा मोहारा मुढिय़ा, रूवातला, जारवाही, सलटिकरी, सहसपुर खपरी केसली, सिवनीकला, बिजनापुर ऐसे १५ से २० गांव के लोग चक्का जाम एवं एस.डी.एम कार्यालय का घेराव किया जावेगा।