राजनांदगांव – साकेत साहित्य परिषद सुरगी के बैनर तले 27 जुलाई शनिवार को हरदी वार्ड नं. ५१ के निषाद भवन में दोपहर 12:00 से मासिक बैठक, काव्य गोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया है। परिषद के कोषाध्यक्ष सचिन निषाद के संयोजन में आयोजित इस विशेष मासिक बैठक में कलम के सिपाही, महान कथाकार एवं उपन्यासकार प्रेमचंद की रचनाओं पर चर्चा की जावेगी।इसके अंतर्गत प्रेमचंद की रचनाओं में सर्वहारा वर्ग, प्रेमचंद की रचनाओं में नारी पात्र, प्रेमचंद की रचनाओं में सामाजिक क्रांति विषयों पर चर्चा- परिचर्चा आयोजित की गई है। द्वितीय दौर में सावन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें उपस्थित सभी रचनाकार काव्य पाठ करेंगे।इस विशेष बैठक में साकेत साहित्य परिषद का रजत जयंती मनाने, साकेत स्मारिका प्रकाशन करने संबंधी चर्चा भी की जावेगी। साकेत के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू अंकुर, सचिव राजकुमार चौधरी रौना, गोष्ठी के संयोजक सचिन निषाद ने सभी साहित्यकारों से उपस्थित की अपील की है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कुलेश्वर दास साहू ने दी है।