राजनांदगांव- भारतीय जनता युवामोर्चा के द्वारा कारगिल विजय दिवस पर हुए दो दिवसीय कार्यक्रम के आज समापन अवसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए नगर के मध्य स्थित अग्रहरि भवन में दोपहर 12 बजे निबंध प्रतियोगिता में लगभग 130 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया साथ ही मंच के माध्यम से देश के प्रति विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार रखें। इसी क्रम में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीद के परिजनों व कर्मवीर भूतपूर्व सैनिकों का शाल-श्री फल से सम्मान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में रिटायर्ड कैप्टन आर. के. भारद्वाज, सब. मेजर राजेश शर्मा, हवलदार अशोक झा, हवलदार पुनीत कुमार साहू, नायाब सूबेदार रोहित साहू, हवलदार गुमान दास साहू, हवलदार प्रवीण कुमार, हवलदार रोशन ब्यौहारे, हवलदार धनेश कुमार साहू, हवलदार दिलीप चंद्राकर, हवलदार अभिनाश दीवान, नायक नरेश कुमार, नायक लीलेश्वर देवांगन, नायक आर.के. ठाकुर, हवलदार गंगादास, हवलदार देवेंद्र देवांगन, हवलदार संतोष कुमार, उमेश गग्वेर शामिल थे। मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठनेता श्री खूबचंद पारख जी, पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मधुसूदन यादव जी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री नीलू शर्मा जी, भाजपा शहर अध्यक्ष द. तरुण लहरवानी, पार्षद रानू जैन, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, आकाश त्रिपाठी (शिक्षक), लोकेश यदु (शिक्षक), श्रीमती मोनसी वर्गीस (शिक्षिका), दीपिका राजपूत (शिक्षिका) तथा पिन्टू वर्मा, अशोक वर्मा, चिंटू सोनकर, संयम शर्मा, उज्ज्वल कसेर, शिवम यादव, आशुतोष सिंह, अंकित गढ़ेवाल, प्रखर श्रीवास्तव, साकेत वैष्णव, कमलेश लहरे, आदित्य पराते, प्रवीण शुक्ला, अंशुल श्रीवास्तव, विकास साहू आशीष सिन्हा, कमलेश यादव, निक्कू ठाकुर, देवेंद्र यादव एवं भाजयुमो के अनेक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।