राजनांदगांव, दिव्यांगजनों को रेलवे यूनिक आईडी कार्ड शिविर सांसद संतोष पांडे की पहल पर 29/30जुलाई को राजनांदगांव स्टेशन फ्लैट फार्म नंबर एक 29के प्रातः दस बजे से प्रारंभ होगा। संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने बताया की यह शिविर काफी लंबे अंतराल से न होने से उन्होंने व रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के शशांक तिवारी ने सांसद संतोष पांडे जी का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया। जिसके फलस्वरूप वह शिविर आयोजित होने जा रहा है। श्री भट्टड़ ने जिले के अधिक से अधिक दिव्यांग भाई बहनों को रेल यात्रा में मिलने वाली छूट का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए सभी महत्वपूर्ण फॉर्मेल्टी जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड मार्क लिस्ट जन्म तारीख अंकित वाली मेडिकल सर्टिफिकेट लेटेस्ट वाला दिव्यांग सर्टिफिकेट सहित सभी महत्वपूर्ण पेपर साथ लाने का अनुरोध किया है। ज्ञात रहे इससे पहले भी संस्कार श्रद्धांजलि की पहल पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के विशेष सहयोग से दस से ऊपर शिविर आयोजित किए जा चुके हैं
।