छुईखदान _छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा इस वर्ष सभी शालाओं में गुरु पूर्णिमा सोमवार को मनाने का आदेश जारी किया गया था जिसके तहत शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन के नेतृत्व में गुरु पूर्णिमा पर एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ और विद्या आरंभ संस्कार कराया गया जिसमें शिक्षक और बच्चों के द्वारा गुरु पूजन , सरस्वती पूजन किया गया उसके पश्चात शाला परिसर में सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा और सफाई कर्मचारी अनुसुईया बाई के नेतृत्व में दस पेड़ बच्चों और शिक्षकों के द्वारा लगाया गया।*
*शिक्षा सप्ताह _छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह मनाने का आदेश जारी किया गया है जिसके तहत प्रथम दिवस कक्षा संचालन में शिक्षक टी एल एम का उपयोग कैसे करे पर प्रदर्शनी लगाया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ग्राम पुरेना निवासी धर्मेंद्र जंघेल पुलिस जवान के द्वारा अपने बेटे ध्रुव जंघेल के तीसरे जन्म दिवस पर 23 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में पढ़ने वाले सभी बच्चों को पूर्ण न्योता भोज कराया गया जिसमें दाल,चांवल, सब्जी, मौसमी फल केला और पेड़ा मिठाई परोसा गया। 23 जुलाई को लोकमान्य बालगंगाधर तिलक और शहीद चंद्रशेखर आजाद के जन्म दिवस पर उन्हें याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित किया गया प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन,सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा और अतिथि शिक्षक वैशाली जंघेल रसोइया, सुरजा जंघेल , सफाई कर्मचारी अनुसुईया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।