आदरणीय स्नेही स्वजातिय
बंधुओ,
आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि श्री उत्तर प्रदेशीय वैश्य संघ परिवार के द्वारा श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर श्री उत्तर प्रदेशीय वैश्य संघ परिवार मे सम्मिलित घटक श्री अग्रहरि ,श्री अयोध्यावासी ,श्री दोसर , श्री गहोई, श्री कसौंधन वैश्य एवं श्री यज्ञसेनी वैश्य समाज के बंधुओं से निवेदन है की पति- पत्नी एवं बच्चों के साथ में उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें।
स्थान :- श्री रामदेव बाबा मंदिर, उद्याचल रोड ,राजनांदगांँव।
दिनांक :-20 जुलाई 24 शनिवार
समय :- दोपहर 03 बजे
टीप :- आप सभी से निवेदन है कि समय का विशेष ध्यान रखें।
ठाकुर जी को भोग लगाने हेतु सवा पाव आटे की पंजीरी का भोग अपने घर बनाकर अवश्य लावे।
अपने विवाह योग्य बच्चों को साथ लेकर अवश्य आए ।
🙏🏻निवेदक:- श्री उत्तर प्रदेशीय वैश्य संघ परिवार राजनांदगांव ।
[5:41 pm, 19/7/2024] Shailesh Gupta: संघ के अध्यक्ष श्री राजेश जी गुप्ता (मधुर स्पेयर) ने समस्त सामाजिक बंधुओ से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे।